Alia Bhatt makes a fashion statement at Lux Golden Rose Awards 2018 | FilmiBeat

2018-11-19 1

Alia Bhatt looked drop dead gorgeous as they descended the carpet at the Lux Golden Rose Awards on Sunday. The third edition of the Lux Golden Rose Awards was a star-studded affair as the who's who of Bollywood took centre stage and celebrated each other.

रविवार को लक्स गोल्डन रोज़ अवॉर्ड्स 2018 में आलिया भट्ट ने अपने लुक और स्टाइल से सबका दिल जीत लिया। आलिया की ख़ुशी देखते ही बनती है। आलिया भट्ट रेड कारपेट पर मौजूद थीं और उन्होंने भी अपने आउटफिट से सबका ध्यान खींचा। ऑफशोल्डर व्हाइट रंग के गाउन से आलिया ने सबका मन जीत लिया। इसके साथ उन्होंने बालों को वेवी लुक दे रखा था, जो उनके लुक पर चार चांद लगा रहा था। इसके अलावा उनकी दिलकश अदाएं किसी को भी दिवाना बनाने के लिए काफी है।